ग्वालियर शहर के थाटी पुर इलाके में रहने वाले एक युवक को एप्पल कंपनी का टेलीग्राम एप से नया मोबाइल खरीदना से भारी पड़ गया और उसके खाते से कुछ समय के अंतराल में ही 1.62 लाख रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर हो गए। अब इस युवक ने थाटीपुर थाने में दो नामजद लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। इनके नाम एपी कस्टम शाप कंपनी के मनीष शर्मा और सुनिल साहेबराव देशमुख बताए गए हैं। दरअसल आयुष श्रीवास्तव टेलीग्राम एप का उपयोग करता था। उसे एप्पल कंपनी का नया मोबाइल खरीदना था जब वो टेलीग्राम एप अपने मोबाइल पर चला रहा था तभी एक विज्ञापन उनके पास मोबाइल में आया है जिसमें मोबाइल खरीदने पर आकर्षक आफर लिखा हुआ था।जिस कंपनी की ओर से मोबाइल बेचा जा रहा था उस कंपनी का नाम एपी कस्टम शॉप था। इसमें आयुष ने फोन किया तो फोन उठाने वाले ने खुद को कंपनी का सेल्समैन बताया और कहा कि उनकी कंपनी कस्टम ड्यूटी फ्री माल भेजती है जिसमें ग्राहकों को बड़ा फायदा होता है। बाजार में कई प्रोडक्ट बेहद कम दामों पर उपभोक्ताओं को मिल जाते हैं। कंपनी के कथित कर्मचारी और अधिकारी मनीष शर्मा एवं सुनील साहेबराव देशमुख ने युवक से अलग-अलग समय पर लगभग ₹162000 ट्रांसफर करा लिये। आयुष को जब बदमाशों की हकीकत पता चली तब उसने उक्त कर्मचारियों से संपर्क साधना शुरू किया लेकिन उन्होंने आयुष श्रीवास्तव के फोन उठाना ही बंद कर दिया। इसके बाद थाटीपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई ।थाटीपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Posted inMadhya Pradesh