नैनपुर – मण्डला पुलिस की नैनपुर के जुआ अड्डे पर दबिश– 84 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया…

नैनपुर – मण्डला पुलिस की नैनपुर के जुआ अड्डे पर दबिश– 84 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया…

न्यूजरूम समाचार नैनपुर– 29 तारीख की रात्रि में लगभग 1 से 2 के बीच में मंडला पुलिस एवं बालाघाट पुलिस के माध्यम से नैनपुर में विभिन्न जुआ घरों पर पुलिस ने दबिश दी जिस पर जुआ खेलने वाले 84 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से नगद 29 लाख 2 हजार 955 रूपये, 15 वाहन सहित 84 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 99 लाख 42 हजार रूपये कुल मशरूका 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955- रूपये की संपत्ति जप्त की गई l लंबे समय से नैनपुर में पुलिस अधीक्षक मंडला को नैनपुर क्षेत्र में जुआ की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना की तस्दीक एवं जुआ फड़ पर दधिश की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को सूचनाओं के आधार पर टीम भेजकर संभावित स्थानों का भौतिक निरीक्षण तकनीकी आधार पर सत्यापन हेतु भेजा गया । अति, पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी मंडला अश्विन कुमार डीएसपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में मंडला एवं थाना नैनपुर की टीम द्वारा थाना नैनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवारी एवं वार्ड न. 14 नैनपुर में अलग-अलग टीम व्दारा जुआ फड़ पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर कुल 84 लोगों की घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल लगभग 29 लाख 2 हजार नगद, 8 दो पहिया, 7 चार पहिया वाहन कुल 15 वाहन, 84 मोबाईल जिनकी कुल अनुमानित किमत 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 रूपये 84 आरोपियों के पास से जप्त किया गया . आरोपियों के विरूद्ध थाना नैनपुर में दो पृथक-पृथक मामले पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दबिश में पकड़ाये आरोपी जिला सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मण्डला से जुआ खेलने आये हुए थे तथा लाखों का दाव लगाते थे। जुआ छापामार कार्रवाई में एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी जप्त किया गया है आपको बता दें कि उक्त कार्यवाही पर मंडला पुलिस ने नैनपुर पुलिस पर एक्शन लेते हुए नैनपुर थाना प्रभारी नैनपुर पुलिस बीट अधिकारी एवं कांस्टेबल अजीत परते के ऊपर निलंबन की कार्यवाही की है. इस जब्ती कार्यवाही में 84 मोबाइल भी जप्त तक किए गए हैं उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मण्डला की विशेष टीम जिसमें रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उप निरी. बी. के. पडोरिया, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि मुकेश चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत राजपूत, उप निरी. हरछद ठाकुर, उपनिरी बलवंत सिंह- लेकाम उपनिरी. गिरिश शर्मा थाना महाराजपुर, सउनि अक्षय यादव, आर. 165 राजेन्द्र, आर. 377 अक्षय भलावी, आर. 588 भागवत और 366 अमित गरियार, प्रआर 101 अजब सिंह, प्रआर 278 अभिषेक ठाकुर आर. 288 आनंद गौतम, आर 51 रोबिन चौधरी, आर 234 चन्द्रभान पटले, आर. 720 मनोज धुर्वे, आर 74 आलमदार हुसैन, एफएसएल आर. 102 अभय आर. 243 लक्की सोनकर, नवआर 360 गुरू पाण्डेय, आर विनोद प्रऔर 259 ओमप्रकाश आर. 145 रामलाल आर. 479 महा सिंह आर 539 हेमंत आर. 724 रूपेन्द्र आर.420 महेन्द्र, आर. 77 विनोद आर.521 राजेश आर. 740 रूपक नवआर 407 राजा आर.666 पिंकू यादव शामिल रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *