सावन माह के दूसरे सोमवार को ओम्कारेश्वर से उज्जैन के लिए भूलगांव महाकाल कावड़ यात्रा निकाली। यात्रा संयोजक जितेंद्र पटेल ने सुबह 9 बजे मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर 11 लीटर दूध से अभिषेक किया। वहीं मां नर्मदा को चुनरी भी ओढ़ाई गई। नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना के दौरान यात्रा संयोजक जीतेंद्र पटेल के साथ कावड़ यात्रियों ने अपनी कावड़ में जल भरकर पूजन भी किया। नर्मदा तट पर बोल बम, जय भोले के जयघोष के साथ मां नर्मदा मंदिर में भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर प्रसाद वितरण भी किया गया। जीतेंद्र पटेल के साथ नर्मदा घाट से पैदल बोल बम करते हुए निकले। यात्रा में भजनों पर झूमते श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। ग्रामीणों ने मंच पर यात्रा संयोजक जीतेंद्र पटेल व कावड़ यात्रियों का फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान यात्रा में देवकरण मुछाला, दादू भाई, राजेश बिर्ला, गंभीर मुकाती, लोकेंद्र लामदड़िया, गुलाबचंद जिराती, कन्हियालाल मोरानिया, राकेश वर्मा, जगदीश वर्मा, महेश, श्रीराम, श्यामलाल, भैयालाल अंजनिया, शिवशंकर वर्मा, दिनेश पुनासिया उपस्थिति थे। यात्रा का 5 वां साल यात्रा संयोजक जीतेंद्र पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा का यह 5 वां वर्ष था। इसमें लगभग 101 से अधिक कावड़ यात्री शामिल हुए। ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का जल भरकर उज्जैन के लिए निकले कावड़ यात्री आगामी सावन सोमवार को भगवान महाकालेश्वर का विधिविधान से जलाभिषेक करेंगे। यात्रा का कई जगह पड़ाव होगा। इस दौरान उन्हें स्वल्पहार व भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी होगी।
Posted inMadhya Pradesh