पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में थाना करेली पुलिस को बडी सफलता, सोने-चांदी के जेबर एवं मोटरसाईकल चोरी करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में। प्रार्थी तुलसीराम राजपूत पिता डब्बल सिह राजपूत निवासी निरजंन वार्ड करेली, जिला नरसिहपुर ने थाना करेली आकर रिपोर्ट लेख कराया कि वह एवं उसके परिवार के सदस्य दिनांक 03/06/23 की रात को खाना खाकर अपने-अपने कमरे में लगभग 1 बजे के सो गये थे। दिनांक 04/06/23 को सुबह 6 बजे उसकी मां फूलवती द्वारा उठ कर देखी तो कमरे मे रखी आलमारी खुली थी व सामान बिखरा हुआ पडा था आलमारी खोल कर देखा तो आलमारी मे रखे सोने-चांदी के जेबर नही मिले जिहे किसी अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले जाना बताया प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना करेली मे अज्ञात चोर के विरूध 457, 380, भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर एवं सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से चोरों तक पहुचा गया :- उक्त चोरी के प्रकरण में आरोपियों की सतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर मामले की सतत समीक्षा की गई टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करने व कैमरे से प्राप्त फोटेज के आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई जो सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही बबलू उर्फ राजा बसोर के होना पाया गया जिसकी तलाश उपरोक्त टीम व्दारा की गयी एवं आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबध मे सूक्ष्मता सो पूछताछ की गयी जो आरोपी बाबूलाल उर्फ बबलू उर्फ राजा पिता गोरे लाल वंशकार (बसोर) निवासी नयाखेडा (बासादेही )हाल ककरैया मोहल्ला हाथीताल थाना गोरखपुर जिला जबलपुर ने अपने साथी लखन जाटव पिता रामसेवक जाटव, निवासी जल्लापुर, चौकी सिंहपुर, थाना स्टेशनगंज, सुधीर शर्मा पिता ललता प्रसाद शर्मा, निवासी बारहा छोटा, थाना कोतवाली, हाल रायखेडी रोड पिपरिया, जिला नर्मदापुरम के साथ मिलकर घटना को घटित करना स्वीकार किया अन्य दोनो आरोपियों को भी उक्त टीम व्दारा गिरफ्तार किया जाकर तीनों आरोपियो से चोरी गया सोने चांदी के जेवरात (मसरूका) एवं थाना स्टेशनगंज के अतंगर्त चोरी गयी मोटरसाइकिल टीव्ही स्पोर्टस एम पी 15 एम एस 8480 एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार जुमला 240000/ रू का जब्त कर तीनो आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। गिरफतार आरोपियों का पूर्व से अपराधिक रिकार्ड :- थाना करेली अंतर्गत चेरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ के दौरान थाना ठेमी एवं थाना गाडरवारा क्षेत्र में चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किये है। गिरफ्तार आरोपी बबलू बसोर के विरूध जिला जबलपुर, जिला छिदवाडा, एवं नरसिंहपुर के विभिन्न थानों मे चोरी (नकबजनी), अपहरण के मामले पंजीबव्द है। थाना करेली पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए आरोपी लखन जाटव के विरूध भी चोरी एवं लूट के प्रकरण पंजीबव्ध है। इसी प्रकार आरोपी सुधीर शर्मा को पूर्व में हत्या के मामले मे थाना कोतवाली, जिला नरसिहपुर से जेल जा चुका है। आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना करेली अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में एसडीओपी, नरसिंहपुर एस.पी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप.निरी एच आर मानकर, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक सतेन्द्र बागरी ,साइवर सेल आरक्षक अभिषेक, म.आरक्षक कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।
Posted inMadhya Pradesh