नरसिंहपुर – कागजों पर की गई नहर की सफाई शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही

तहसील गोटेगांव की ग्राम पंचायत पोनिया डुंगरिया में सबा लाख के गबन की खबर सामने आ रही है पिछले दिनों पंचायत में निवास करने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के बाद एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे मनरेगा के कार्य के संबंध में 125000 का भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायत की गई थी जनपद पंचायत गोटेगांव से नहर सफाई के नाम पर 125000 रुपए की राशि मनरेगा के तहत स्वीकृत कराई गई किंतु मौके पर नहर की सफाई तो दूर वहां पर सचिव , सहसचिव के द्वारा मौके पर पहुंचना भी जायज नहीं समझा गया बस कागज पर सफाई हो गई और पैसे का भुगतान भी कर दिया गया है जब यह मामला प्रकाश में आया और अखवारो में छापा गया तब जाकर सचिव , सहसचिव की नींद खुली और वहां सफाई का कार्य सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए शुरू किया गया इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में कलेक्टर महोदय के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई जिसमे सचिव , सहसचिव एवं जनपद पंचायत गोटेगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मिलीभगत के बारे में उल्लेखित किया गया किंतु इसके पश्चात भी शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही मौके पर जांच कराई हो और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही की गई है इससे शासन प्रशासन की उदाशीनता साफ प्रतीत होती है की कैसे जनता के पैसे कुछ लोगो के जेब में जा रहें हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *