सिंगरौली जिले सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा में दिख रही है सरपंच सचिव व रोजगार सहायक की लापरवाही ग्राम पंचायत गोरा में एक बस्ती ऐसी भी है जहां की आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाई जिससे भरी बरसात में लोगों को आने जाने में भारी मशक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वही उस क्षेत्र के बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है बच्चों का स्कूल आना जाना भी बंद हो गया है जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच ,सचिव ,तहसील , व सीएम हेल्पलाइन 181 में भी कर चुके हैं लेकिन आज तक इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी एक तरफ सरकार जहां गांव से गांव जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण पर ध्यान दे रही है वहीं इस पंचायत के सरपंच व सचिव की लापरवाही से यहां के ग्रामवासी इस लाभ से वंचित हो रहे हैं। जबकि माननीय तहसीलदार साहब के द्वारा उस रोड का नजरी नक्शा तैयार कर प्रतिवेदन को सत्यापित कर दिया गया है । फिर भी पंचायत के द्वारा आज तक इस मामले में पहल नहीं किया गया । एवं ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड को हम लोगों ने ग्राम सभा में प्रस्तावित भी किया है इस रोड को निर्माण करने में किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है यह रोड पूरे शासकीय भूमि में निकाला जाना है कुछ अंश भाग जो कि पट्टे में है उन उनका शपथ पत्र भी स्टांप के द्वारा करा लिया गया है।ग
Posted inMadhya Pradesh