सरस्वती उच्च माध्य विद्यालय गोटेगांव विद्या भारती महाकौशल प्रांत माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर आनंद जी राव ने बसंत पंचमी उत्सव पर विद्यालय को 2000 प्लस का विद्यालय बनाने कांग्रेस समिति से किया था श्री आदर्श शिक्षा समिति ने एक चुनौती के रूप में लेकर कार्य रूप में परिणत कर सभी आचार्यों को गांव गांव टोली बनाकर सतत संपर्क के माध्यम से अपनी बात समाज अभिभावक भैया बहनों तक सतत रूप से विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता परीक्षा फल आदि को समाज के सामने रखा गया समाज ने अभिभावकों ने उसका प्रतिफल प्रवेश करा कर दिया आज 522 प्रवेश हो चुके विद्यालय दो हजार प्लस का हो चुका है नरसिंहपुर में विदा अभिनंदन समारोह श्री प्रमोद दुबे जी का आयोजित था सरस्वती शिक्षा परिषद के सम्माननीय कोषाध्यक्ष विष्णु कांत जी ठाकुर विभाग समन्वयक राघवेंद्र शुक्ल क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद राव संगठन मंत्री अमित दवे के निर्देश पर संस्था व्यवस्थापक राजकुमार जैनअध्यक्ष हाकम सिंह चड़ारउपस्थित विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटेल का साल श्रीफल से स्वागत कर महाकौशल प्रांत की ओर से कामनाएं दी इस अवसर पर संस्था सह सचिव देव दत्त पचौरी कोषाध्यक्ष शिवाजीराव पाटिल प्रधानाचार्य नर्मदा गुप्ता उपस्थित थे
Posted inMadhya Pradesh