ग्राम देवनगर पुराना की महिलाओं व ग्राम वासियों ने पुलिस थाना गोटेगांव पहुंचकर एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी को ग्राम में खुलेआम हो रहे सट्टा जुआ अवैध शराब गांजा जैसी घातक सामाजिक बुराइयों को प्रतिबंधित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में ग्राम वासियों ने उल्लेखित करते हुए बतायाकि विगत लंबे अरसे से ग्राम में खुलेआम सट्टा जुआ अवैध शराब गांजा जैसे कारोबार फल फूल रहे हैं जिसकी वजह से ग्राम में अपराधिक गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ने की वजह से ग्राम की शांति लगभग लगभग खत्म सी हो गई है हर तरफ अशांति अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है इतना ही नहीं ग्राम की सैकड़ों घरों में खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए महुआ की कच्ची शराब बनाई जाने के साथ ही बीच बाजार खुलेआम सट्टा की पट्टी काटी जाने के कारण एक के अस्सी पाने के लालच में कई घर बर्बाद हो गए हैं कई बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गए हैं इसके अलावा गांजा कई स्थानों पर मिलना आम बात हो जाने के साथ ही अनेकों स्थानों पर चल रहे जुआ फड़ों पर लाखों के दांव लगाकर जल्दी करोड़पति बनने के चक्कर में अपना सब कुछ दांव पर लगाने से भी नहीं चूकते है जिसका परिणाम इनके परिवार जन भुगत रहे हैं इनकी जुआ सट्टा की लत की वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर असर पड़ने के साथ साथ अनेको परिवार कर्ज के बोझ में दब कर जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं ग्राम में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के कारण लड़ाई झगड़ा चोरी जब चाहे जब होना आम बात हो गई है शराब गांजा के नशे में धुत शराबियों द्वारा खुलेआम अशब्दों प्रयोग करते हुए नजर आने के कारण बच्चियों व महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध अनैतिक कार्य करने वाली असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं ग्राम वासियों ने झंडा चौक एवं बाजार परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगाने के साथ साथ इन अपराधिक गतिविधियों को संचालित करने मानवता के दुश्मनों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के साथ ही अवैध कारोबार को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने की मांग किए जाने के साथही ग्राम वासियों का कहना हैकि तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से लगातार महिलाओं द्वारा सट्टा जुआ शराब गांजा स्मैक जैसी घातक अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाने हेतु लगातार ज्ञापन सौपें जाने के उपरांत भी इनके खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरी लाचारी में घर में रहने वाली मातृशक्ति को रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है फिर भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन मौन है इस अवसर पर सरपंच श्रीमती शांतिबाई शोभाराम उपसरपंच शंकरलाल लक्ष्मीबाई मायाबाई सविताबाई ज्योतिबाई कृष्णाबाई रामकलीबाई राधाबाई सरोज सुमन सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व ग्रामवासी उपस्थित थे….
Posted inMadhya Pradesh