सावन महीने में ज्यो तो हर दिन भोले नाथ की पूजा अर्चना होती है मगर सावन के प्रत्येक सोमवार सोमवार कुछ खास अभिषेक एवम पूजन अर्चन कार्यक्रम सभी छोटे बड़े मंदिरों मे तो होता ही है पर कुछ इसी तरह सावन महीने के दूसरे सोमवार में सिद्धेश्वर मंदिर मे भोले नाथ का अभिषेक पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ जिसमे नगर के कुछ गढ़ मान्य नागरिक एवम गुरु शिष्य जन भी उपस्थित रहे ओर उनने भी भोले बाबा को अभिषेक कर धर्म लाभ प्राप्त किया पूज्य पाद गुरुदेव भगवान की तपोस्थली परमहंसी गंगा आश्रम में श्रवण के द्वितीय सोमवार हरियाली अमावस्या की पावन शुभ अवसर पर सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक शुक्ला सुरेश शर्मा जी सिद्धार्थ तिवारी जी द्वारा संपन्न कराया गया
Posted inMadhya Pradesh
गोटेगांव – सावन के दूसरे सोमवार को भी भोले नाथ मंदिर में धूमधाम से हुआ पुजन अर्चन
