ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने कतरास(ईस्ट बसुरिया ओपी) थाना कांड संख्या 31/23, दिनांक 18/01/2023 के मुख्य आरोपी सोनी देवी और उनके पति ललन पासवान को सैंकड़ो ब्लैंक चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक के साथ ईस्ट बसुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पुटकी थाना अंर्तगत न्यू ड्रिफ्ट 12 नंबर के रहने वाले हैं। बताया जाता है की दोनो पति पत्नी अशिक्षित बीसीसीएल कर्मी को बैंक से लोन दिलाने के नाम पर सादा कागजात पर साइन कराकर, उसका पासबुक, चेक, आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लेती है और उसका गलत इस्तेमाल कर जब लोगों की खाते में मोटी रकम आती है तब उसे हड़प लेते हैं। इन दोनो के विरुद्ध पूर्व में भी कई कांड दर्ज हैं। ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुचरण पासवान के द्वारा एक शिकायत दर्ज कराया गया था की उन्हें करीब डेढ़ वर्ष पहले बेटी को शादी के लिए रुपए की जरूरत थी जिस कारण लोन लेना था चूंकि वे कम पढ़े लिखे थे इसलिए ये अपने पड़ोसी भागीरथ पासवान से लोन करने का जानकारी के बारे में पूछे थे तो भागीरथ पासवान उन्हें सोनी देवी और ललन पासवान से मिलवाए जिसके बाद ऐ दोनो इन्हे विश्वास में लेकर इनसे सारा कागजात मांग कर इनका सिम भी मांग लिए और जब इनके अकाउंट में रिटायरमेंट का पैसा आया तब दोनो पति पत्नी उसके अकाउंट से बिना बताए करीब 12 लाख रुपए निकाल लिए। और जब वे रुपए मांगने लगे तब ए दोनो उल्टा झूठा केस में फंसने का धमकी देने लगे। जिसके बाद गुरुचरण पासवान के शिकायत के आधार पर कांड अंकित कर उक्त घटना को सत्य पाते हुवे उक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छापामारी में ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी बाघमारा सोनिका वर्मा, आदि थे।
Posted inJharkhand