दिनांक 26 जून लोकेशन बीना मध्य प्रदेश संवाददाता रामकुमार अहिरवार एंकर -अव्यवस्था एंकर -शराब की टूटी हुई बोतलों के बीच अग्नीपथ की तैयारी, ग्राम खिमलासा में लाखों की लागत का स्टेडियम बना शराब का अड्डा, व्हि ओ – सेना में भर्ती का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने अग्नीपथ योजना की शुरुआत की है। जिसके लिए युवा जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन बीना विधानसभा की खिमलासा ग्राम पंचायत में बना एकमात्र स्टेडियम में अग्निपथ की तैयारी शराब की बोतलों के टूटे हुए कांच के बीच युवा कर रहे हैं। करीब 80 लाख रुपए की लागत से ज्यादा के बना स्टेडियम शराब का अड्डा बन चुका है। जहां एक और शराबी स्टेडियम में बैठकर शराब का लुफ्त उठाते हैं तो वहीं युवा सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ की तैयारी कर रहे हैं। विधायक महेश राय के द्वारा चंद सालों पहले उद्घाटन किया गया था। जिसकी देखरेख खिमलासा ग्राम पंचायत को करनी थी। लेकिन देखरेख के अभाव में लाखों की लागत से बना स्टेडियम शराब के अड्डे में तब्दील हो गया। जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे एवम कांच के टुकड़ो व पत्थरों के अलावा कुछ नहीं। जिसकी वजह से अग्नीपथ की तैयारी कर रहे युवाओं ने प्रशासन से खेल के मैदान को व्यवस्थित कराने की अपील की है। बाइट विकास कुशवाहा (अभ्यार्थी) Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in
Posted inMadhya Pradesh