मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल बन चुका है, जिसके चलते अब कांग्रेस और भाजपा जनता को अपने – अपने पाले में लाने के लिए हर तरह की कवायद पर उतर चुके है, इसी बीच चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चित्रकूट स्थित माँ मंदाकनी के जल से भगवान गैवी नाथ का जलाभिषेक करने पद यात्रा शुरू कर रक्खी है, यात्रा में विधायक के साथ श्रद्धालुओं व समर्थकों का एक बड़ा हुजूम साथ में चल रहा है । वियो – पद यात्रा को लेकर सोशल मीडिया के स्थानीय ग्रुपो में लग रहे आरोपो के चलते यह यात्रा सतना जिले में चर्चा का विषय बन चुकी है, सोशल मीडिया में चित्रकूट विधायक की इस यात्रा को कुछ लोग चुनावी स्टंट बता रहे है, तो वही कुछ विधायक के जूते पहन कर जल लेने की फोटो पर तंज कसते नजर आ रहे हैं, जिसपर सवाल पूछने पर , जबाब देते हुए चित्रकूट विधायक ने बताया कि मेरी यह यात्रा क्षेत्र को दौरी सागर बांध के रूप में मिली सौगात की वजह से है, जो की कमलनाथ सरकार के द्वारा करीब 250 करोड़ रुपये के बजट में मिली थी, इसके लिए मैं भगवान गैवीनाथ का धन्यवाद करने जा रहा हूँ, क्यो की यह सब उन्ही की प्रेणना का फल है जो अब मिला है , साथ ही विधायक ने कहा कि मेरे हाथ मे जो जल है वह सिर्फ लोगो के स्पर्श के लिए है, ताकि लोग भी इस यात्रा के साक्षी बने एवं हर जन का अंश इस यात्रा में भगवान गैवीनाथ के धाम तक पहुँचे, बाकी भगवान के जलाभिषेक के लिए मुख्य जल का कलश रथ के आगे चल रहा है, यात्रा के तीसरे दिवस आज यह यात्रा मझगवाँ से सुतीक्षण आश्रम की ओर रवाना हो चुकी है । बाइट – नीलांशु चतुर्वेदी, विधायक चित्रकूट । 2 – भगवान के जलाभिषेक के बाद का प्लान पूछने पर ,सामने आया विधायक चित्रकूट का बड़ा दावा, कहा अगला कार्यक्रम पूरी ताकत से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है, विधायक के मुताबिक मौजूदा सरकार में आमजनों के साथ अधिकारी कर्मचारी सब परेशान है, इन्हें इनसे मुक्ति दिलवानी है, साथ ही दावा किया कि इस बार कांग्रेस अकेले विन्ध्य से 20 सीटे जीतने वाली है ।
Posted inMadhya Pradesh