गोटेगांव तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नागवारा की महिलाओं ने ग्राम को नशा मुक्त कराने का चलाया अभियान आपको बता दें ग्राम नगवारा में अधिकांश ग्रामीण युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं आज ग्राम की महिलाओं ने ग्राम पंचायत भवन में इकट्ठा होकर सारे ग्राम में नारे लगाकर रैली के माध्यम से ग्राम को नशा मुक्त करने की मुहिम चलाई वही ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री खुमान पटेल का कहना है कि हमने जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर महोदय एवं एसडी ओपी गोटेगांव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है हमारा गांव नशा मुक्त होना चाहिए ग्राम नागवारा में शराब गांजा जुआ आदि का ग्रामीण आदि होते जा रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ग्राम में ही कुछ लोगों के द्वारा शराब बनाई जाती है और बाहर से लाकर भी सप्लाई की जाती है। , संवाददाता मनोज यादव
Posted inMadhya Pradesh