धाता ब्लॉक के उरई गांव में डायरिया के बढ़ते मामलों के बीच धाता अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच की। वहीं मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम के निरीक्षण में गांव में साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था बेपटरी मिली। पेयजल का उचित प्रबंध न होने व गावों में साफ-सफाई में लापरवाही के कारण क्षेत्र के कई गांवों में डायरिया तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में डायरिया के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। शनिवार को उरई गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डाक्टर राजीव जायसवाल के नेतृत्व में गांव में कैंप लगाया। जहां गांव में टीम ने घर-जाकर लोगों की जांच की। वहीं सभी को पानी को साफ करने की गोली दी गई। डॉक्टर ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है। रविवार को कोई नया मरीज नहीं मिला हैै। स्वास्थ्य टीम में सीएचसी केंद्र अधिक्षक डॉक्टर राजीव जयसवाल, डाक्टर राजेश सिंह,रमेश त्रिपाठी,सव्रेश राय,फर्मासिष्ट विनय सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh