पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका सीएम का पुतला गुना। पटवारी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस द्वारा शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर युकां कार्यकतार्ओं ने हनुमान चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका। पूर्व की भांति इस बार पुलिस एवं प्रशासन ने पुतला छिनने की कोशिश नहीं की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने आसानी से हनुमान चौराहे पर पुतका फूंक दिया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवा कांग्रेस ने सरकार पर पटवारी परीक्षा में प्रदेश के युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। इस मौके पर युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बार-बार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक बार फिर मामा शिवराज के शासनकाल में व्यापमं की पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार सामने आया है। युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है और योग्य युवाओं की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। इस दौरान जिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लाखों शिक्षित योग्य युवाओं ने मार्च-अप्रैल माह में पटवारी की चयन परीक्षा दी थी। इस परीक्षा को पास करने वाले युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जानी थी, किन्तु परीक्षा के परिणाम आने के बाद चयन परीक्षा में बड़े घोटाले का खुलासा हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी अनियमित्ता स्वीकार किये जाने के बाद अब पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार और सीएम शिवराज के खिलाफ बेरोजगार युवा लामबंद हो चुके हैं। युवा कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर हनुमान चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंक दिया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने मांग की कि पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के कारण परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाई जाए। हाल ही में हुए पटवारी परीक्षा के परिणाम सत्ताधारी भाजपा सरकार के एक विधायक के स्वार्थ के अनुरूप पक्षपातपूर्ण परिणाम घोषित किए गए हैं। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
Posted inMadhya Pradesh