सनावद कांग्रेस अपनी महत्वाकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर लगातार प्रत्येक गांवों में पहुंचकर शिविर के माध्यम से फार्म भरवाकर जमा कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम डकलगांव में शिविर लगाकर फार्म भरने का कार्य किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय अरूण यादव भी ग्राम में पहुंचे। जानता को यादव ने बोला की मामा के चक्कर में मत रहना मामा तो झूठे वादे करते है और मामा को भांजिया, बेहना भैया, जीजाजी सब चुनाव के आसपास ही क्यों याद आते है। मामा पिछले 15 सालों से जूठ बोलते आ रहे है। प्रदेश महामंत्री नरेंद्र पटेल, पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, पूर्व विधायक जगदीश मोरानिया, इंदर बिरला ने उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, गैस सिलेंडर 500 रुपए व किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। दोनों गांवों में करीब 1500 महिलाओं के फार्म भरवाए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष चौधरी, प्रदीप सेन, नत्थू पठान, त्रिलोक राठौर, सोनू गुर्जर पहलवान, रामु सेठ, राकेश बर्मन, उप सरपंच सुरेन्द्र चौधरी, लक्ष्मण राण्डवा, नारायण चौधरी, नानकराम गेंदर, रामलाल गाड़ीवाले, सोनू गड़ी, रवि यादव, बरतलाल दोगाया, मुबारिक खान, आरती पाटिल, अनिता जैन मौजूद थे।
Posted inMadhya Pradesh