गोटेगांव – मातृशक्ति ने अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रीधाम विगत दिवस समीपवर्ती ग्राम चंदलोन की मातृशक्ति ग्राम वासियों ने अवैध शराब के क्रय विक्रय पर रोक लगाए जाने हेतु तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम श्रीमती पूजा तिवारी को ज्ञापन सौंपने के साथही पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी हिमलेन्द्रसिह को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र शराब के क्रयविक्रय पर रोक लगाए जाने की मांग की है ज्ञापन में मातृशक्ति ने उल्लेखित करते हुए बतायाकि विगत कई वर्षों से ग्राम में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब का क्रय विक्रय का धंधा जोरों से चलाया जा रहा है जिसकी वजह से ग्राम की शांति भंग हो रही है साथही आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों का बोलबाला होने की वजह से ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों के सामना करने के साथही शराब की वजह से अनेक घर आर्थिक रूप से बर्बादी की कगार पर आ जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विपरीत असर पड़ रहा है इतना ही नहीं जब चाहे जब शराब पीने की वजह से घरों में लड़ाई झगड़े होना आम बात हो गई है ऐसी स्थिति में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा अगर कोई ऐसी घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी अवैध शराब विक्रय करने वालों की होगी क्योंकि इनके ही द्वारातथाकथित लोगों की मदद से हमारे ग्राम में लाकर शराब का विक्रय किया जाता है अगर शासन प्रशासन द्वारा शीघ्र अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो मातृशक्ति संपूर्ण ग्रामवासियों को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौपते समय सरपंच श्रीमती मुन्नीबाई सचिव चोखे लाल साहू रघुवीरसिंह लोधी गिरवर सिंह रामसिंह रेखाबाई दिवालीबाई शांतिबाई हलकनबाई जानकीबाई पंच आशाबाई सावित्रीबाई केशरबाई जाजीबाई ज्योतिबाई समताबाई बिमलबाई जनकलाल शिखरसिंह भारतीबाई लताबाई चाँदनी टीकाबाई मीराबाई पंच पप्पीबाई भागवती बाई इतिबाई भागवतीबाई सुकरतीबाई दौलतप्रसाद श्रीराम गोविन्द प्रसाद सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व ग्राम वासी उपस्थित थे…3

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *