बैहर
देवदत्त धानेश्वर की रिपोर्ट
रोटी कपड़ा मकान को तरसे लोग
तालाब का पानी पीने को मजबूर लोग
बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत पढ़ने वाली ग्राम पंचायत लालपुर बैगा जनजाति के लोग आज भी रोटी कपड़ा मकान और शिक्षक के लिए मोहताज हैं। वही
राष्ट्रीय मानव कहलाने वाले बैगा आज भी ग्राम पंचायत लालपुर में झीरीया व तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर है।
साथ ही लालपुर ग्राम पंचायत के बैगा आज ही कंदमूल बांस की सामग्री बनाकर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।
बता दे की सरकार के द्वारा बैगाओ के उत्थान व विकास को लेकर कुबेर का खजाना खोल कर रखा है, उसके बावजूद भी क्षेत्र के बैगा जनजाति के लोग रोटी कपड़ा मकान शिक्षा बिजली व पानी के लिए मोहताज हैं।