अजमेर रोड पुरानी चुंगी क्षेत्र में पढ़ने वाली कॉलोनियों के निवासियों द्वारा काफी लंबे समय से सामुदायिक केंद्र की मांग की जा रही थी। इस क्षेत्र में आसपास कोई सामुदायिक केंद्र भी नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को सामाजिक कार्यक्रम आदि करने में समस्याएं उत्पन्न होती थी। स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा सामुदायिक केंद्र का नींव लगाकर कार्य का शुभारंभ किया। खाचरियावास ने विधायक कोटे से इस कम्युनिटी सेंटर के लिए ₹2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। अशोक नगर विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक और पंचशील कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष रुपेश चंदेल ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी समय से कम्युनिटी हॉल की मांग थी, जिसे आज मंत्री खाचरियावास द्वारा पूरा किया गया है और स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में पड़ने वाली 7 कॉलोनियां अशोक नगर, पंचशील कॉलोनी, धर्म पार्क, मोदीनगर, निर्मोही नगर, प्रेम नगर, गंगा विहार आदि कॉलोनी के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला जिला कांग्रेश शहर कमेटी के महासचिव प्रकाश बागड़ा, पंचशील कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष रूपेश चंदेल, सचिव अजय भूपेश, अशोक नगर विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक, सचिव विष्णु कुमार नायक सहित क्षेत्र के स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Posted inRajasthan