तेतुलमारी में 10वी मृतक छात्रा उषा कुमारी के मामले में व शिक्षिका सिंधु मैडम की पिटाई एवं बेज्जती से आहत छात्रा की आत्महत्या करने के मामले में घटना के सातवे दिन मृत छात्रा का आदर्श युवा संगठन के सदस्यों सुभाष चोक में छात्रा उषा कुमारी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मोन व्रत किए।मौके पर आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष अमित सागर उर्फ रवि प्रजापति, हिन्दी दैनिक उत्कल मेल बाघमारा प्रभारी कुमार अजय, Newz इंडिया 24 सीनियर रिपोर्टर दीपक सिंह, दुर्गेश भारद्वाज, बिट्टू सिंह, सन्नी साहनी, प्रशांत गुप्ता, रंजय कुमार, रणवीर कुमार, विशाल कुमार, राहुल रजक, राहुल चौहान, रोहित चौहान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वही दूसरी ओर मृत छात्रा के परिजनो व स्थानीय सहित एबीवीपी के सदस्य लोगों ने केंडल मार्च घर से निकालकर कर सुभाष चोक आए एबीवीपी के नगर सह मंत्री शुभम हजारी ने कहा की जब तक न्याय नहीं मिलती है उग्र आंदोलन करेंगे। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। मिले और सांत्वना बयक्त किए दोषी को सजा मिले संत जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षिका के बिंदी लगाने व थपड़ की मार से छात्रा को मानसिक संतुलन पर प्रभाव पड़ा इससे हताश होकर कदम। मौके पर रघु बाउरी, करन बाउरी, ऋतिक सोनी, विशाल बाउरी, अजय बाउरी, नंद किशोर बाउरी, अजीत महतो, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand