छिंदवाड़ा जय भीम सेना ओबीसी महासभा के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा पटवारी की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर ज्ञापन सौंपा गया उक्त धांधली में एक ही कॉलेज से 7 टॉपर एवं 114 अन्य चयनित हुए जो कि व्यापक अनियमितता ओं को दर्शाता है पूरे मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा पर हुई व्यापक धांधली को लेकर छात्र-छात्राओं में भयंकर आक्रोश है जय भीम सेना संगठन प्रमुख शिवम पहाड़े ने बताया कि प्रदेश सरकार के भाजपा विधायक के कॉलेज एन आर आई कॉलेज ग्वालियर में हुई पटवारी परीक्षा में 7 टॉपर एवं 114 लोग एक ही कालेज से चयनित हुए हैं यह संदेह के घेरे में मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है यह घटना छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली है माननीय महोदय जी से निवेदन है कि इस घटना की सीबीआई एवं मजिस्ट्रियल निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि पात्रता रखने वाले छात्रों को उनका हक मिल सके ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने बताया कि पटवारी चयन परीक्षा में हुई अनियमितता और धांधली से लाखों छात्रों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त घटना में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए एवं सीबीआई जांच कराई जाए ताकि छात्रों को न्याय मिल सके विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरविंद यादव विजय मेहरा, किशोर बंशकार ,राहुल डेरिया सागर परतेती,गोलूरोडे ,पप्पू मंडराह अजय करौले,तुषार धुर्वे,आंनद वर्मा, विकास पटेल जितेंद्र नागरे, ओम प्रकाश यादव, राकेश पहाड़े,धीरज पर्सोबे ,ललित चौरे कुसमानिया ,महासिंह नवलकर, इंद्रकुमार नवलकर सुरेंद्र पाल, किशोर पवार ,अरविंद मोहबे जय भीम सेना और ओबीसी महासभा के सभी पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh