बाजपुर।मूसलाधार बरसात के चलते गडप्पू नाले का पानी जंगलात क्षेत्र में होते हुए झारखंडी जबरान हरिपुरा हर सान आदि क्षेत्रों में बाढ़ के पानी से भारी नुकसान हुआ है इसके साथ ही धान की फसल पे मिट्टी आ जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई एवं लोगों के घरों में पानी घुस गया। लगभग 5000 लोगों का झारखंडी संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी से दो जगह से कट गया है जिससे लोगो को पानी में पैदल निकलकर जाना पड़ रहा है। 5 किलोमीटर घूम कर उन्हें बाजपुर आना पड़ रहा है। रिटायर फौजी करमिंदर सिंह ने बताया कि हमारी तीन पीढ़ियां खत्म हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया यहां तक की सड़क को लेकर मुख्यमंत्री से भी कई बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया इसके साथ ही बरसात में हर साल गडप्पु नाले के पानी की मार झेलनी पड़ती है इस समस्या का कोई भी जनप्रतिनिधि समाधान नहीं कर पाया बाढ़ की वजह से ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान होता है जिसकी वजह से किसान एवं गरीब परिवार हमेशा कर्ज में डूबे रहते हैं।बाढ़ का पानी अपने पीछे भयंकर निशान छोड़ जाता है जो अधिकतर किसान एवं गरीब परिवार कभी भूल नहीं पाएंगे। कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल सैन ने कहा गड़प्पू नाले की पानी की वजह से झारखंडी जबरान मार्ग दो जगह से पूरी तरह से कट गया है जिसकी वजह से इस मार्ग से संपर्क कट गया है और पानी ने सीधे ही धान के खेतों में घुस गया एवं लोगों के घरों को टारगेट किया।भारी नुकसान होने के बावजूद एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट द्वारा लेखपालों को साथ लेकर इस क्षेत्र का मौका मुयाना नहीं किया गया और ना ही कोई भी सत्ताधारी जनप्रतिनिधि यहां पर आने को तैयार है केंद्रीय रक्षा पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने अपने क्षेत्र में आने की जहमत तक नहीं उठाई और ना ही इस समस्या का कोई समाधान हो पा रहा है जिसकी वजह से आम जनमानस को भारी नुकसान एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Posted inUttarakhand