कृषि उपज मंडी मगरौनी में धान के भाव व्यापारियों द्वारा कम किए जाने पर किसानों ने मंडी गेट के सामने मगरोनी नरवर रोड पर चक्का जाम करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार धान खरीदी के लिए प्रसिद्ध कृषि उपज मंडी मगरोनी में शनिवार सुबह जैसे ही मंडी चालू हुई तो व्यापारियों द्वारा धान के भाव में ₹1000 प्रति क्विंटल का अंतर कर बोली लगाना शुरू कर दी जिसके चलते किसानों ने मंडी गेट के सामने मगरोनी नरवर रोड पर ट्रैक्टरों के माध्यम से करीब 1 घंटे चक्का जाम किया चक्का जाम करने पर मौके पर नायब तहसीलदार नरवर किरण सिंह एवं थाना प्रभारी दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे एवं किसानों को समझाइश देकर चक्का जाम खत्म करवाया और स्वयं मंडी में खड़े रहकर व्यापारियों द्वारा उचित भाव की धान की बोली लगवाई गई जबकि व्यापारियों का कहना था कि किसानों द्वारा गीली धान मंडी में लाई जा रही है जिसके चलते दामों में कमी की गई थी वहीं किसानों का कहना है कि पिछले दिनों धान की खरीदी ₹3000 क्विंटल व्यापारियों द्वारा की जा रही थी जिसे शनिवार को अचानक ₹2000 तक कर दी जिसके चलते किसानों द्वारा यह कदम उठाया गया
Posted inMadhya Pradesh