झाझा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र सिंह/झाझा प्रखंड में 17 से 18 शिक्षकों से पद अस्थापित के नाम पर घुस लिए है, प्राप्त सूत्रों के हवाले से खबर की पुष्टि की गई ,वर्तमान सतीघाट उर्दू मकतव के शिक्षिका से 3500 0/ रूपया लिया गया,इसी तरह कइ शिक्षको से रिश्वत लिए, वीडियो में शिक्षिका ने पत्रकार के सवाल पर ₹50000 लिया होगा ,शिक्षिका ने कही नही 35000/ रूपये लिऐ,इस वीडियो में साफ तोर पर महिला शिक्षका कह रही है, जिला शिक्षा पदाधिकारी से जबफोन पर सबाल पूछा गया तो जानकारी लेकर काटे फोन, आरिवर किसकी मिली भगत यह रिश्वत खोरी चल रही है, मामला तेतरिया टाड स्कूल का मामला है
Posted inBihar