उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मासिक प्रेसवार्ता में उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी विभागो के द्वारा जारी इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रेस/मीडिया को दी। उन्होंने सरकार के महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए अब तक के प्रगति प्रतिवेतन को मीडिया से साझा की। प्रेसवार्ता में उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा व डीपीआरओ पंचानन उरांव मौजूद थे। उपायुक्त ने एजेंडावार ग्रामीण विकास विभाग,आपूर्ति विभाग,डीएमएफटी,समाज कल्याण, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, राजस्व, नगर निगम, विद्युत,जिला खनन,जिला परिवहन,खेल विभाग, सहायक आयुक्त उत्पाद,कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन विभाग, निर्वाचन शाखा, जिला पंचायत राज, उप श्रम आयुक्त, ई गवर्नेंस और वर्तमान में चल रहे विभिन्न जन जागरुकता अभियान मसलन जन्म मृत्यु निबंधन, मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान एवं जन जागरूकता अभियान आदि विषयों पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी।
Posted inJharkhand