झारखंड: कोल मंत्री प्रहलाद जोशी के धनबाद आगमन पर जिस तरह से पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा र्दुब्यवहार किया गया, जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया और खेद जताया हैं। #JWS राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र गुफ्ता से इस मामले पर विशेष वार्ता की और सारी बातों से उन्हें अवगत कराया। #JWS राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र गुफ्ता ने इस मामले पर खेद जताते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा र्दुब्यवहार मतलब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम हैं। पत्रकार बंधु खबर संकलन के लिए प्रतिबद्ध हैं ऐसे में उन्हें रोकना कहीं से भी जायज नहीं हैं। एक तरह से वें प्रशासन का सहयोग ही करते हैं, इसके बावजूद उनके साथ सम्मान जनक ब्यवहार के बजाय र्दुब्यवहार ओछी मानसिकता को दर्शाता हैं। #राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने कहा कि प्रशासन आम जनता की सुरक्षा ब्यवस्था के लिए स्मार्ट बने पत्रकारों के लिए नहीं। जिले में अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, उसपर लगाम लगाने के बजाय, प्रशानिक अधिकारी पत्रकारो के साथ ही जोर आजमाइश करते हैं जो लोकतंत्र के लिए घातक हैं। जब भी कोई बड़े नेता या मंत्री आते हैं तो प्रोटोकॉल जरूरी हैं ये हम सभी जानते हैं पर उसके नाम पर दिखावे की मानसिकता शोभा नहीं देती हैं। #बताते चलें कि अन्य कई जगहों से भी पत्रकारों को धमकाने, और उनसे र्दुब्यवहार की शिकायतें आ रहीं हैं। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी इन सभी मामलों में उनके हक व अधिकार के लिए मजबूती से पत्रकार बंधुओं के साथ खड़ी हैं। वे किसी भी मामले की लिखित सुचना संगठन को दें। समस्या के समाधान के लिए जांचोपरांत आगे की कार्यवाई अवश्य की जाएगी।
Posted inJharkhand