लोकेशन दमोह दिनेश शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट
प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान
के संस्थापक डॉ. अजय लाल के निर्देशन में स्थानीय मिशन अस्पताल, दमोह में 25 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आयोजित किया गया जिसमें कटे होंठ व फटे तालू के ऑपरेशन के साथ जले हुए मरीजों का भी इलाज किया गया । इस शिविर में ना सिर्फ दमोह जिला बल्कि प्रदेश के कई शहरों से आये कटे होंठ और फटे तालू से पीड़ित बच्चों की सर्जरी की गई । इसके अलावा माथे पर ट्यूमर का भी सफलता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न हुआ। इस तरह 35 मरीजों को इस कैम्प से लाभ हुआ । आधारशिला संस्थान केमुखिया डॉ. अजय लाल , डॉ. श्रीमती इन्दु लाल सहित परिवार के सदस्यों की विशिष्ट उपस्थिति में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर संपन्न हुआ ,आपको बता दें समाज सेवी डॉ अजय लाल बीते 20 वर्षों से मिशन अस्पताल में आम लोगों को ये सर्जरी कैम्प लगाते आ रहे हैं जिसमें अब तक 7 हज़ार से ज्यादा मरीज इस केम्प का लाभ ले चुके हैं।
बाइट – डॉ अजय लाल ( निर्देशक आधारशिला संस्थान दमोह )
विओ – आयोजित शिविर में जिले के कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने संस्था निर्देशक डॉ. अजय लाल की विशेष उपस्थिति में सभी मरीजों को फल वितरित कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि मिशन अस्पताल द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की
बाइट – एस कृष्ण चैतन्य ( कलेक्टर दमोह )
विओ – निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में भोपाल से आये विख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. मनीष राय, डॉ. अंशुल नेमा सहित 07 सदस्यीय टीम के साथ मिशन अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने मिलकर इस कैम्प को सफल बनाया और जो मासूम बच्चे एक अदद मुस्कान को तरसते थे अब ना सिर्फ उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी बल्कि उनके मा बाप के भी चेहरे खिल उठे।