बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच अंतर्गत कनकनी कोलियरी में संचालित मेमर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया.इस दौरान प्रदर्शन व नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए.आंदोलनरत मजदूरों ने बताया कि रामअवतार कंपनी पिछले डेढ़ वर्षो से लगातार श्रमिक शोषण सुरक्षा का अनदेखी एवम श्रम कानून का उलंघन कर कार्य कर रही है. वहीं कंपनी में कार्यरत मजदूर उमेश चौहान ने बताया कि झूठे आश्वासन देकर कंपनी के अंकित सिंह एवम सुनील सिंह के द्वारा थाना प्रभारी लोयाबाद के समक्ष विगत माह 9 अप्रैल को मौखिक समझौता किया गया था कि दो महीने के अंदर सभी मजदूरों का पहचान पत्र, हाई पावर कमिटी द्वारा वेतन भुक्तान,बैंक खाते के माध्यम से वेतन भुक्तान,फॉर्म वीए एवम फॉर्म डी में हाजरी, वीटीसी एवम पीएमई समयानुसार, श्रम कानून अंतर्गत पीएफ कटौती, सुरक्षा उपकरण,माइंस दुर्घटना बीमा,कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल,उत्खनन स्थल पर स्थायी एंबुलेंस की व्यवस्था एवम सालाना बोनस दी जाएगी.लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा मजदूरों के मांगो को दर किनार कर कार्य किया जा रहा है.जिसकी शिकायत कई बार बीसीसीएल अधिकारी से की गई है.हम मजदूरों की बात बीसीसीएल अधिकारी भी नहीं सुनते है.हम सभी कार्यरत मजदूर कंपनी के तानाशाही रवैया को देखते हुए अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने को बाध्य हुए है. वहीं धरने पर बैठे मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी हम मजदूरों का शोषण करना बंद करे और हमारी मांगों को पूरी करे,अन्यथा जब तक मांगो पूरा नही किया जाता,तो आगे अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर उमेश चौहान,इकबाल चौहान,सज्जाद अंसारी,सुकून महतो,दिलीप महतो. त्रिभुवन सिंह, राजेश प्रसाद, हरकु महतो,जितेन्द्र चौहान ,आशीष कुमार,महेन्द्र सिंह,सुदेश्वर चौहान,राकेश चौहान,मदन चौहान,महेश सिंह, करमू रजवार,उपेन्द्र नोनियाँ,बिरजु सोनी,सूरज ठाकुर ,सूरज ठाकुर, असगर खान, अजय चौधरी, दीपेंद्र चौहान आदि लोग मौजूद थे.
Posted inJharkhand