सीधी जिला के आदिवासी बहुल क्षेत्र कुशमी जनपद के पंचायतों का भ्रष्टाचार लगातार सुर्खियों में बना रहता है। इसी तारतम्य में फिर से कतरवार ग्राम पंचायत का मामला सामने आ रहा है। जहां कतरवार सरपंच सेमकली सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कतरवार के रोजगार सहायक नागेन्द्र जयसवाल द्वारा जायसवाल ट्रेडर्स गोतरा को स्टॉप डेम निर्माण कतरवार का भुगतान बिना कार्य किए ही 12 लाख 69 हजार 954रु और डैम निर्माण खैलरा नाला 9 लाख 3 हजार 538 रु का भुगतान एवं स्लैब कल्वर्ट निर्माण मुख्य मार्ग बृजलाल के घर के पास 5 लाख 63 हजार 793रु का भुगतान फर्जी तरीके से आहरित कर लिया गया है। जिसकी शिकायत सरपंच कतरवार सेमकली सिंह द्वारा 10 जुलाई को जनपद पंचायत कुसमी में एवं 11 जुलाई को जिला पंचायत सीधी , कलेक्टर सीधी को भी दी गई लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही किसी भी प्रकार से कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया और 13 जुलाई को जयसवाल ट्रेडर्स को जनपद से भुगतान करा दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि इस पूरे भ्रष्टाचार के मामले में जनपद का अमला भी संलिप्त है।
Posted inMadhya Pradesh