नगर परिषद खजुराहो के वार्ड क्रमांक दो में अभी तक बहुत से पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजा का लाभ नहीं मिला है। यहां के लोग छप्पर के नीचे या फिर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं। किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं। श्याम रैकवार ने कहा कि इसके लिए कई बार नगर परिषद खजुराहो मै फार्म जमा कर चुकी हू लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है। नगर परिषद खजुराहो के चक्कर काटते परेशान बुजुर्ग महिला जब इस संबंध मै उनके पुत्र से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि “अभी तक आवास नहीं मिला है। इसके लिए कई बार नगर परिषद से लेकर स्थानीय विधायक, अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं। एक आवास के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस तरह छप्पर के नीचे रहना अब दुश्वार हो गया है। जब बारिश होती है तो बहुत परेशानी होती है। बारिश का पानी घर में चला आता है। छतों से पानी टपकता है। जिससे जीवनयापन करना मुश्किल हो जाता है।” कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया रहवासियों का कहना है कि विगत माह पहले बारिश होने के कारण कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया आवास के लिए कई बार पार्षद से भी कहा गया, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई।
Posted inMadhya Pradesh