सनावद – ग्राम बांगरदा में देश के पहले भारत माता मन्दिर का जीर्णोद्धार करने हेतु कृषि मंत्री कमल…

सनावद – ग्राम बांगरदा में देश के पहले भारत माता मन्दिर का जीर्णोद्धार करने हेतु कृषि मंत्री कमल…

सनावद – गुरूवार के दिन भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय पंच उपसरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र गुर्जर प्रतिनिधि के साथ खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री जी से मिलने भोपाल पहुचे लेकिन मंत्री जी के नही होने से उनके अधिकारी अरविन्द परासर जी को कृषि मंत्री जी जो की भारत माता के परम भक्त है उनके नाम मन्दिर जीर्णोद्धार हेतु ज्ञापन दिया गया। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद तहसील में स्थति ग्राम बागरदा में आज से 1978–1980 में तात्कालिन पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरेन्द्र कुमार सकलेचा जी ने भारत वर्ष का प्रथम भारत माता मन्दिर का लोकार्पण कर आपने अथक प्रयासों से बनवाने का कार्य किया था लेकिन अब भारतमाता का मन्दिर जीर्णोद्धार के लिए अन्तजार कर रहा है तथा समय समय पर ग्राम वासियों के द्वारा शासन प्रशासन को भारत माता के के मन्दिर को जीर्णोद्धार हेतु भव्यता देने के लिए निर्माण हेतु आवेदन निवेदन किये गये लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया | जिससे भारत माता का मन्दिर आपनी पुरानी स्थति में ही वद्यमान है लेकिन मंत्री जी खरगोन जिले के आप प्रभारी है और आपकी सरकार मध्यप्रदेश में है तो एक बार पुन:आप शासन प्रशासन को आदेश करे और भारत माता मन्दिर का आप पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी बागरदा आकर एक भव्य विश्व प्रसिद्ध भारत माता के मन्दिर के रूप में आस पास मन्दिर के लिए लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि स्थित है उसे डेवलप करके मन्दिर का जीर्णोद्धार करने हेतु घोषणा करे ताकि पूर्व में भी भाजपा के मुख्यमंत्री जी ने ही मन्दिर का निर्माण करवाया था और वर्तमान में भी जीर्णोधार आप भाजपा के मुख्यमंत्री जी के और कृषि मंत्री जी आपके द्वारा यह कार्य हो जिससे सम्पूर्ण भारत में देश भक्ति जन जन में समाहित होवे ज्ञापन के समय पंच उपसरपंच संघ के सह संरक्षक दिलीप बिरला, ग्राम पंचायत बागरदा सरपंच प्रतिनिधि महेश मालाकार, संघ जिला खरगोन प्रभारी व मर्दाना उपसरपंच राजेश अवचरे संघ तहसील अध्यक्ष व उपसरपंच सुरेन्द्र मालाकार, खुडगाँव उपसरपंच ईदू खान, विनोद आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *