बाजपुर।केंद्रीय रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का दौरा कर लेबड़ा नदी का पानी पानी सड़क पर 3 फीट चल रहा है पानी निकासी को लेकर लोगों ने इस समस्या को रखा और उनको मौके पर ले जाकर दिखाया गया एवं जंगलात क्षेत्र के गड़प्पू नाले का पानी जंगल में होते हुए झारखंडी जबरन हरिपुरा हरसान आदि क्षेत्रों में धान की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए लोगों के घरों में पानी घुस जाता है यह हर साल की समस्या है।जिसके समाधान को लेकर अजय भट्ट के सामने रखा गया।वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा क्षत्रिय महासभा में सांसद निधि से बने तो निर्माण कक्षों का उद्घाटन किया।भाजपा मंडल के महामंत्री आशीष ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट से भेंट कर ग्राम पंचायत चकरपुर मे रेलवे के गेट संख्या 20 पर बने अंडरपास पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए कहां गया।मंत्री अजय भट्ट द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित रेलवे के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से एवं उप जिला अधिकारी राकेश चंद्र तिवारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अंडरपास पानी निकासी स्थाई समाधान के लिए निर्देशित किया।केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गड़प्पू नाले के पानी तथा चुना खान नाले का पानी लेवड़ा नदी में जाने से रोकने के लिए नैनीताल के डीएम से फोन पर वार्ता कर उनको निर्देशित किया गया है।इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए।वही यूएस नगर के डीएम उदयराज सिंह को लेवड़ा के पुल की दोनों साइडों में नाले का निर्माण एवं पानी निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।वही दोराहा स्थित गंदे नाले पर सड़क पर पानी उतरने को लेकर उस समस्या के समाधान के लिए भी कहा गया।
Posted inUttarakhand