अमरोहा
शौसिंह सैनी की रिपोर्ट
ग्राम प्रधान के सीट पर उम्मीदवारों का मुकाबला
किस के सर पर सजेगा ग्राम प्रधानी का ताज
जनपद अमरोहा के ब्लॉक जोया क्षेत्र गांव कूबी, चोटीपुरा में फिर एक बार चुनाव को लेकर घमासान मुकाबला चल रहा है। 4 जुलाई को चुनाव होने के बाद नतीजे सामने आएंगे। जिसके बाद पता चलेगा कि आखिर किस उम्मीदवार के सर पर सजेगा ग्राम प्रधानी का ताज।
आपको बताते चलें ग्राम पंचायत चोटीपुरा के वर्तमान ग्राम प्रधान के निधन होने के बाद यह चुनाव द्वारा किया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत चोटीपुरा में नव युवक सुमित गिल ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। जिन का मुख्य उद्देश्य है समाज सेवा करना है। जो विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में आए हैं। ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार सुमित गिल ने बताया है कि ग्राम पंचायत में ना जाने कितने ग्राम प्रधान आए और आकर चले गए लेकिन अभी तक किसी भी ग्राम प्रधान ने इस ग्राम पंचायत में किसी भी तरह कोई विकास कार्य नहीं कराया। जहां गरीब लोग भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से भी वंचित रह गए है। जिसको लेकर वह ग्राम पंचायत का विकास करने के लिए ग्राम प्रधान के चुनाव में कदम रखा है।
आपको बता दे कि सुमित गिल के परिवार के लोग शुरू से ही भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से लोगों की सेवा करते चले आ रहे हैं। उनका कहना है कि जीतने के बाद इस बार गांव में दबंगी से नहीं बल्कि गरीब लोगो सभी को एक साथ लेकर ग्राम पंचायत में विकास कार्य किया जाएगा। और उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी बड़ी छोटी बड़ी योजनाएं हैं। वह जन जन तक पहुंचाई जाएंगी। गरीब लोगों को उन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजना का लाभ दिलाया जाएगा।