विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़की,कांकर छाजा, गुंती,नालोता, शिमला, श्यामपुर,गोकुलपुर सहित करीब आधा दर्जन भर गांव में कांग्रेस नेता डॉक्टर आरसी यादव ने चौपाल में जनसंवाद एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया इस दौरान चौपाल पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टर आरसी यादव का स्वागत कर अभिनंदन किया वही डॉक्टर आरसी यादव ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपराध आए दिन तेज गति से बढ़ रहा है जिससे राठ क्षेत्र का युवा अपने सुंदर भविष्य की राह को भटक कर पतन की ओर जा रहा है डॉ यादव ने युवाओं से अपील करते हुए सदैव सत मार्ग पर चलते हुए नेक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की वही बताया कि पिछले चुनाव कुछ अंतर से हार गए थे लेकिन इस बार जनता का भरपूर समर्थन प्यार मिल रहा है इस बार जनता ने ठान लिया कि बहरोड के भविष्य को बचाना है ताकि क्षेत्र में शांति एवं अमन-चैन कायम रहे वहीं डॉ यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी कई सवाल खड़े किए इस दौरान ग्रामीणों ने तालियां बजाकर डॉ यादव का आभार व्यक्त किया वही महिलाओं नें समस्या से अवगत कराया कि उनके यहां बिजली की टंकी बीते कई महीनों से नही दी जा रही वह सभी लोगों को बोल बोल कर परेशान हो चुके है वही डॉ.आर.सी.यादव ने उनके काम जल्द करने का आश्वासन दिया वही बेरोजगारी दूर करने तथा तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा भी डॉक्टर आरसी यादव ने ग्रामीणों को दिया यादव ने कहा कि यदि जनता ने मुझ पर आशीर्वाद बनाया तो मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा इस दौरान कृष्ण यादव ,दीपक यादव ,मदन लाल सरपंच ,मोहित यादव ,योगेश शेरपुर ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Posted inRajasthan