डायबिटीज भारत में अधिसंख्य लोगों को प्रभावित करने वाला रोग बनता जा रहा है एवं इसके दूरगामी परिणाम अत्यंत कष्टदायक होते हैं।व्यक्ति को पता ही नहीं चल पाता है कि उसका शुगर लेवल बढ़ता जा रहा है एवं वह एक स्थाई मधुमेह रोगी के रूप में परिवर्तित होता जा रहा है। हर प्रकार से परहेज, नियमित दवाइयों के बावजूद दिनचर्या में शकर के कारण कड़वाहट घुल जाती है। इसी तारतम्य में लायंस डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत बचाव एवं जागरूकता अभियान को लेकर लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा क्लब कोषाध्यक्ष एवं डायरेक्टर डॉ.सुरेश रॉका के मार्गदर्शन में निशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता अभियान का आरंभ एस डी एम श्री बी एस कलेश की विशेष उपस्थिति में किया गया। श्री कलेश ने प्रथम जांच होने वाले व्यक्ति को माला पहनाकर सबके स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना की।लायंस अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी एवं डायरेक्टर डॉ रॉका ने श्री कलेश को क्लब के आगे होने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं उक्त जांच की महत्ता की जानकारी दी।जिसे एस डी एम द्वारा मानव सेवा हेतु सराहा गया। क्लब सचिव महेश बिरले,शांतिलाल जैन,डॉ शैलेंद्र चोकडे,ममता चौधरी,कमल पटेल,अनिल चौधरी लेब संयोजक आशुतोष खेड़े आदि सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा अस्पतालों में रोज विभिन्न मरीज तो आते ही हैं और उनके साथ कोई न कोई सहायक,परिजन या अटेंडेंट आता ही है।ये सुविधा संबंधित आने वाले चालीस वर्ष आयु वय से अधिक के व्यक्ति के लिए है रोजाना प्रथम दस अटेंडेंट की मधुमेह जांच निशुल्क लगातार की जाती रहेगी। मरीज के साथ आया जांच का पात्र व्यक्ति जांच हेतु अपना सैंपल ऋत्विक हॉस्पिटल परिसर स्थित पेथालोजी लेब में देकर निशुल्क रिपोर्ट प्राप्त कर शुगर लेवल की जानकारी होने पर बचाव के उपाय कर पाने में समर्थ होगा।
Posted inMadhya Pradesh