छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले चांद नगर में इफको संस्था द्वारा किसानों की भव्य मीटिंग ट्रेनिंग हुई जिसमें हमारे इफको भोपाल मध्य प्रदेश से विपणन राज्य प्रबंधक परम आदरणीय श्री प्रकाश पाटीदार सर जी आदरणीय पाटीदार मैडम शुक्ला मैडम जबलपुर से श्री मिश्रा सर अनिल सर एवं सागर पाटीदार सर और छिंदवाड़ा जिला के एग्रीकल्चर विभाग के मुखिया आदरणीय जितेंद्र सिंह डी.डी.ए साहब कृषि विज्ञान केन्द्र के आदरणीय पराडकर सर पटवारी सर एस.डी.ओ एवं चांद क्षेत्र के एस.ए.डी. ओ उमेश पाटिल सर, वहीं हमारे इफको के छिंदवाड़ा जिले के सभी साथियों ब नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दान सिंह जी का मार्गदर्शन आज हमारे अन्नदाताओं भाईयों को प्राप्त हुआ किसान ही धरती का भगवान है आज किसान के कारण पूरा विश्व चल रहा है और किसान के कारण ही समस्त प्राणियों को अन्य मिल पा रहा है इसी को ध्यान पर रखकर आज भूमिजा प्रड्यूसर चांद में राज्य विपणन इफको मध्य प्रदेश के मुखिया परम आदरणीय प्रकाश पाटीदार सर एवं एग्रीकल्चर विभाग छिंदवाड़ा जिला के मुखिया आदरणीय जितेंद्र सिंह डी डी ए साहब और कृषि अनुसंधान केंद्र के आदरणीय पराड़कर सर और जबलपुर से आदरणीय राजेश मिश्रा सर जी ने बताया कि किसान ही यदि शुद्ध अनाज उगाए गा तो काफी लोगों की स्थिति सुधरेगी कार्यक्रम को सफल बनाने में जो भूमिका रही प्रदीप सतीश चौरसिया जी और गोल्डी पटेल एवं चांद क्षेत्र के समस्त अन्नदाता भाइयों की मुख्य भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh