झारखंड, निरसा रिपोर्टर, आजाद अंसारी चिरकुंडा में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर चिरकुंडा नेहरू रोड के लायकडीह मौजा 562 अंतर्गत 13/53,563 एवं 628 चारो प्लोट पर 66 डिसमिल जमीन ईसीएल द्वारा 1995 में याचिका दायर किया गया था लगभग 22 वर्षो तक मामला चलने के पश्चात सिविल कोर्ट धनबाद द्वारा ईसीएल के पक्ष में वर्ष 2017 में जमीन अधिग्रहण का फैसला सुनाया गया वादी ने 2/2018 को मामले को लेकर पुनः याचिका दायर किया गया परंतु न्यायलय में उसे भी 2020 को खारिज करते हुऐ पुनः ईसीएल के पक्ष में ही फैसला आया जिसे लेकर रविवार को उक्त मौजा में जिला प्रशासन एवं भारी संख्या में पुलिस बल एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी के उपस्थिति में वादी द्वारा दखल जमीन को मुक्त करवाया जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ी नुमा घर एवं चारदीवारी को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया और जमीन को ईसीएल के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया हैं।इस संदर्भ में जब सिविल कोर्ट के अधिकारियों से कैमरे पर बताने को कहा तो इंकार कर दिए और लिखित रूप से यह जानकारी मिडिया को साझा किए Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in
Posted inJharkhand