कोयला मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी ने गुरुवार को बाँसजोड़ा परियोजना का निरिक्षण किया।उन्होने परियोजना मे लगी आग को देखा और बीसीसीएल के अधिकारियो से स्थिती का जायजा लिया।उन्होने जमीन के नीचे दबे कोयले को निकालने, अग्निप्रभावित क्षेत्र से लोगो का पुनर्वास व विस्थापन समुचित ढंग से कराने का निर्देश दिया।इस दौरान वे बाँसजोड़ा के ग्रामिणो से भी रूबरू हुए। हालांकि व्यवस्था ठीक नही रहने के कारण कोयला मंत्री लोगो की फरियाद ठीक से नही सुन सके।हो हल्ला व कुव्यवस्था के बीच कुछ लोगो की बात सुनकर कोयला मंत्री कुछ मिनटो के बाद ही वहाँ से चले गए। इस दौरान वे करीब 20 मिनट तक बाँसजोड़ा मे रूके।कोयला मंत्री के इस दौरे मे कई संगठनो व राजनीतिक दलो ने अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। भारत माता के जयकारे के साथ शुरू किया संबोधन बाँसजोड़ा पहुंचे कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने भारत माता के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया।कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी शाम करीब छह बजे बाँसजोड़ा पहुंचे। बाँसजोड़ा छह नंबर गोलाई के समीप भाजपा समर्थक, रैयत व लोकल सेल के मजदूर सड़क किनारे बैनर लेकर कोयला मंत्री के स्वागत मे खड़े थे।मंत्री का काफ़िला जैसे ही यहाँ से गुजरा ये लोग नारे लगाने लगे जिसे देख कोयला मंत्री ने अपनी गाड़ी को रूकवाया और उनका अभिनंदन स्वीकार किया।इस दौरान इन लोगो ने मंत्री को जमीन के बदले मुआवजा नही दिए जाने का ज्ञापन भी सौंपा।जिस पर मंत्री ने आश्वासन भी दिया।उसके बाद वे बाँसजोड़ा परियोजना पहुंचे जहाँ सिजुआ जीएम अनूप कुमार राॅय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।फिर वे बाँसजोड़ा परियोजना मे बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा निर्मित व्यू पॉइंट पर पहुंच अग्निप्रभावित परियोजना का अवलोकन किया। बाँसजोड़ा मे कोयला मंत्री का दौरा हो हल्ला की भेंट चढ़ गया। कुव्यवस्था के कारण लोग ठीक ढंग से अपनी बात मंत्री तक नही पहुंचा सके।बाँसजोड़ा के रैयत बीसीसीएल की नीति से नाराज दिखे।उन्होने मंत्री से जमीन के बदले मुआवजा और पुनर्वास की बात कही।लोगो ने पुर्नवास के लिए बीसीसीएल द्वारा 20 हजार रुपए दिए जाने पर नाराजगी जताई। लोगो का कहना था कि 20 हजार रुपए मे शौचालय नही बनता तो घर कैसे बनाएंगे। बाँसजोड़ा के लोग पुनर्वास के लिए बेलगड़िया नही जाना चाहते है, वे भूली मे बीसीसीएल की जमीन पर घर बनाकर रहना चाहते है। इसकी फरियाद उन्होने मंत्री से की,तो मंत्री ने कहा कि जितने लोग भूली जा सकते उन्हे भूली मे बसाया जाएगा, बाकि को अन्यत्र बसाया जाएगा।स्मार्ट सिटी बनाकर लोगो को बसाने की योजना है।जिसमे सारी सुविधाओ की व्यवस्था रहेगी।मौके पर कोल इंडिया चेयरमेन पी एम प्रसाद,सीएमडी समीरण दत्ता, उपायुक्त संदीप कुमार, डीटी उदय अनंत काउले, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीएफ राकेश कुमार,सीओ शुभ्रा रानी,डी मित्तल, जीएम अनुप राय,एजीएम बलदेव महतो,पीओ अनिल सिंह,ए के झा,संजय सिंह, प्रबंधक सुनिल दास, जी एल ध्रुवे,वी भारती, डी दास,चंदन श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार,एस के मित्रा,बिनोद सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
Posted inJharkhand