अपने एक दिन के दौरे पर आए कोयला और खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कही ये बातें, उन्होंने कहा की 750 करोड़ रूपए पुनर्वास के लिए दिए गए हैं जो की जोखिम भरे 81 अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से 12,500 लोगों को जाएगा इन क्षेत्रों से 50 मिलियन टन कोकिंग कोल निकलेगा जो की देश के लिए जरूरी है उन्होंने आगे कहा कि कोयला चोरी रोकना राज्य सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं है, बिजली कंपनियों को कॉकिंग कोल की सप्लाई पर धीरे धीरे लगाम लगेगी ये कोकिंग कोल स्टील के लिए उपयोगी है । इसके पूर्व उनका आगमन कोयला नगर में हुआ जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी , विश्रांति नामक विश्राम गृह का उदघाटन किया दो जल छिड़काव वहां को हरी झंडी दिखाकर धनबाद को समर्पित किया और कोयला भवन में समीक्षा बैठक भी की देखना होगा कि उनका यह आगमन धनबाद वाशियो के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा प्रस्तुत है कैमरा मैन मुकेश लाला के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट
Posted inJharkhand