विद्यार्थी दिवस पर आभाविप पिपरिया ने किया 360 विद्यार्थियों का सम्मान। 10,12 वीं UG,PG खेल सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो का ABVP ने किया सम्मान ABVP के विभाग संयोजक रूपेंद्र जी साहू ने बताया कि 9 जुलाई 2023 राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर के 15 से अधिक विद्यालयों के 10वीं,12वीं,स्नातक,स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया साथ ही कला खेल व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप प्रांत एस एफ डी प्रमुख श्री छोटे साहब जी पटेल ने बताया कि 1949 में ABVP का गठन हुआ व देश को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुननिर्माण का स्वप्न दिया। औपचारिक रूप से विद्यालय,महाविद्यालय,विश्वविद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा की दृष्टि से विचार करें तो इस दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश की शिक्षा को सही दिशा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक प्रकार से राष्ट्र के समक्ष संकट की हर घड़ी में, छात्रहित में , मानवता की सेवा के लिए एबीवीपी सदैव प्रतिबद्धता से खड़ी रही है । कार्यक्रम में विशेष अतिथि विभाग संयोजक श्री रूपेन्द्र साहू जी ने बताया कि ब्रिटिशों द्वारा थोपी गई शिक्षा व्यवस्था को बदलने का सफल प्रयास भी एबीवीपी के द्वारा ही किया गया । उच्च शिक्षा के संस्थानों में भारतीयता के आधार पर परिसर संस्कृति का विकास हो एवं आज का छात्र कल का जिम्मेदार नागरिक बने, इस हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में पिपरिया नगर की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष श्री आशीष पांडे नगर मंत्री श्री पीयूष गोस्वामी, श्री देवेंद्र साहू ,सचिन राणा, रजनी सोमवंशी शिवानी मेहरा को नगर सह मंत्री और नगर उपाध्यक्ष श्री शशांक जी भार्गव, श्री अभिषेक गुर्जर को घोषित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवानी गोस्वामी ने किया।
Posted inMadhya Pradesh