युवक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपने आए युवक कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बताया कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों के ऊपर बढ़ते अपराध एवं लचर कानून व्यवस्था के संबंध में यह ज्ञापन सौंपा गया विदित है। कि मध्यप्रदेश में पिछले कुछ सालों से आदिवासियों के ऊपर अत्याचार बढा है। अभी हाल ही में सीधी के भाजपा विधायक के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब किया गया,उसके बाद इंदौर में दो आदिवासी युवकों की बंद कमरे में लाठी,डंडो से पिटाई की गई एवं उसके बाद झाबुआ जिले में आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के नाम पर वहाँ के एस.डी.एम.के द्वारा आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ एवं अश्लीलता की गई,इन सब घटनाओं से संपूर्ण आदिवासी समाज आहत है ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने का प्रयास करने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम छिंदवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बिहारी उईके सतेन्द्र धुर्वे गोविंद उईके हरिओम भलावी कमल अहके अमर कवरेती हेमंत भलावी संजु परतेती रुपेश विश्वकर्मा विकास मर्सकोले बृजलाल धुर्वे शारदाप्रसाद उईके संदीप उईके आदि उपस्थित रहे
Posted inMadhya Pradesh