टाटा मोटर्स वर्कशॉप में काम करने वाले हेड मिस्त्री ने किया गाड़ी में समस्या का समाधान वीओ- इस महंगाई के दौर में पेट्रोल डीजल के भाव तो आसमान छू रहे हैं लेकिन इसी बीच हमारे कार्यों में लगातार उपयोग में आने वाले वाहनों में आ रही समस्या का समाधान ना हो तो हमारे कार्यों को करने में भी समस्या होती ही है प्रेम कुशवाह जो कि टाटा नेक्सन x z प्लस चार पहिया वाहन का उपयोग करते हैं जब उनकी गाड़ी में ओवर हीटिंग की समस्या आने लगी तो इसके लिए उन्होंने जिले सहित बाहर भी बहुत से गाड़ियों के जानकारों को गाड़ी दिखाई परंतु उनकी समस्या का सुधार नहीं हो पाया फिर प्रेम कुशवाह को किसी के द्वारा बताया गया कि आप एक बार गुना टाटा वर्कशॉप में ही काम करने वाले वंशी लोधा को अपनी गाड़ी को दिखा लें जब उनके द्वारा अपने वाहन को वंशी लोधा मिस्त्री को दिखाया गया तो बहुत ही कम समय में गाड़ी की समस्या का समाधान कर दिया गया गाड़ी ठीक होने की खुशी में वाहन मालिक प्रेम कुशवाह द्वारा टाटा मोटर्स वर्कशॉप में मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही वंशी लोधा को दिल से धन्यवाद दिया पूछने पर वर्क शॉप मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया हमारे वर्कशाप मैं तकनीकी शिछा प्राप्त मिस्त्री हैं विजुअल- समस्या का हुआ समाधान
Posted inMadhya Pradesh