न्यूज इंडिया 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो सतीश घावरी
रेपिड इम्युनाइजेशन स्कील इनासमेट हेतु प्रशिक्षण आयोजित
आगर-मालवा, 01 अगस्त/ टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु जिला मुख्यालय आगर में रेपिड इम्युनाइजेशन स्कील इनासमेट (आरआईएसआई) हेतु विकासखण्ड सुसनेर, कानड,नलखेडा,बड़ौद शहरी क्षेत्र व समस्त बी.ई.ई., बी.पी.एम., बी.सी.एम., को राज्य स्तर से स्ट्रेट टेक्नीकल कोआर्डिनेटर सुर्यप्रकाश दीक्षित एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम में गुणवत्ता लाने हेतु व वैक्सीनेटरों को वैक्सीन की लॉजिस्टी चेकलिस्ट, इजेकन सेफ्टी, वैक्सीन एडमिनिशट्रेशन, कोल्ड चेन मेनेजमेंट, ए.ई.एफ.आई. व उचित कम्युनिकेशन हेतु 5 माड्युल के आधार पर मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया। जिससे कि मास्टर ट्रेनरो के द्वारा अपनी-अपनी सस्थाओं के हेल्थ वर्कर को टीकाकरण कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना , जिला मिडिया अधिकारी आर.सी.ईरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. यशवंत नायक, डॉ.विवेक पुल्लेया, एवं डॉ.अविनाश उपस्थित रहे।