कैमूर जिले के भभुआ शहर में डाक निर्यात सेवा का डाक अधीक्षक रोहतास/सासाराम संतोष कुमार तिवारी के द्वारा गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कैमूर के छोटे छोटे उद्यमी अपने किसी भी सामग्री को जिसका वजन 35 किलो तक है उसे देश या विदेश के किसी भी कोने में डाक निर्यात सेवा के माध्यम से भेज सकेंगे इसके लिए आज से कैमूर में डाक निर्यात सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि घर बैठे छोटे उद्यमी अपने किसी भी सामग्री को जिसका वजन 35 किलो तक है उसे विश्व के किसी भी देश में बुक करके भेज सकते हैं । इस मौके पर राकेश कुमार भास्कर डाक अधीक्षक भभुआ अनुमंडल, डाक निरीक्षक भगवानपुर मंडल प्रभाकर तिवारी एवं जनसंपर्क निरीक्षक रोहतास, बाल भगवान पांडेय डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, आनंद प्रकाश पर्सनल सेक्रेट्री,डाक अधीक्षक भगवानपुर ओम प्रकाश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Posted inBihar