साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही केरते हुए देवघर साइबर थाना की पुलिस ने सारठ प्रखंड अंतर्गत पथरड्डा ओ पी क्षेत्र के नवादा गांव में ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है… देवघर की साइबर पुलिस ने पकडे गए ठगों के पास से 13 मोबाइल फोन.. 21 सिमकार्ड और 1 एटीम कार्ड भी बरामद किया है. ..जिले के साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बतलाया है की, पकड़े गए सभी साइबर ठगों के मोबाइल से देशभर में अंजाम दिए गए 72 ठगी के मामलों के लिंक मिले है… साइबर पुलिस के मुताबिक, पकडे गए सभी साइबर ठग बेहद शातिर तरीके से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं.. यह सभी मुख्यता क्रेडिट कार्ड उसमे भी एस बी आई और टाटा के क्रेडिट कार्ड रखने वालों का अपना शिकार बनाते हैं… फिलहाल, पुलिस ने इनसे जब्त मोबाइल के आधार पर साइबर ठगी से जुड़े इनके गिरोह के अन्य ठगों का पता लगाने में जुट गई है.
Posted inJharkhand