सतीघाट उत्क्रमित मकतब मध्य विद्यालय इन दिनों विवादों में एवं सुर्खियों बटोर रही है, पूर्व प्रधानाचार्य को अनियमित कार्यशैली पर सबाल उठाकर स्कूल से कारवाई करवाकर हटवाया गया,अब इस स्कूल के वर्तमान प्रभारी मोहमद सफीक अंसारी स्कूल के सारे शिक्षण कार्य एवं स्कूल व्यवस्था सारे चीजें देख रहे हैं, परंतु मीडिया के सामने अपने आप को कुछ नहीं मानते हैं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मोहमद सफीक ही स्कूल के प्रभारी हैं, मोहमद सफीक के शिक्षण कार्य शैली, उसके मानवता एवं शिक्षक के नाम पर सवालिया निशान है, आखिर प्रभारी बच्चे बच्चियों को पानी पीने के एन एच ए सड़क पार कर पानी पीने जाते हैं, कोई दुर्घटना नुकसान होते हैं तो इसका जिम्मेदार कोन होंगे, शर्म की बात यह है कि शिक्षक प्रभारी सोचालय जातें यूज करते हैं, परंतु बच्चे बच्चियों लड़कियों को बाहर नदी में सोचालय भेजते हैं प्रभारी, सोचालय में ताला लगा कर रखता है,जब मीडिया ने पड़ताल किया तो देखा, सोचालय है परंतु कोई काम का नही क्यों की ताला कभी खुलते ही नही हैं, सोचालय का टंकी पूरी तरह बेकार टुटा पड़ा है, ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप, स्कूल में नही लाइन का व्यवस्था एवं नही बैठने की व्यवस्था है, यहां पर तीन कमरे में 400 बच्चे आखिर कैसे बैठेंगे, बेंच टेबल भी नहीं है, स्कूल के ऑफिस बहुत दिन से नहीं खुला है आठवीं पास विद्यार्थियों को टिसी चाहिए था परंतु ऑफिस बंद होने के कारण उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि बच्चे लोगों को टीसी नहीं दिया जा रहा है आखिर यह जिम्मेदारी किसकी है, स्कूल के सचिव ने कहा की इसके पहले जो प्रभारी थे वह भी लूट रहे थे अब चले गए वर्तमान प्रभारी भी लूट खसोट कर रहे हैं शिक्षा पदाधिकारी स्कूल प्रभारी के मिलीभगत से रुपए का बंदरबांट हो रहा है, स्कूल में जो ₹75000 आए थे वह ₹ का कुछ कार्य नहीं हो सका, कुल मिलाकर कहा जाए शिक्षा सचिव के अच्छे पहल पर कार्य किए जा रहे हैं जांच किए जा रहे हैं परंतु शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है वर्तमान में प्रभारी का यह कार्य शैली उस पर सवालिया निशान है कि ऐसे प्रभारी आखिर इस स्कूल में कैसे हैं जो शिक्षा के नाम पर शिक्षा व्यवस्था को ही चौपट कर चुके हैं
Posted inBihar