ग्वालियर – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच गई …

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंच गई हैं. महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने आगवानी की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी स्वागत किया. द्रौपदी मुर्मू ने एयरफोर्स स्टेशन से एयरपोर्ट पर 5 मिनट तक विजिट किया, फिर वहां से जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो गईं. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्वालियर दौरा द्रोपदी मुर्मू कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया खुद पूरे कार्यक्रम की तैयारी में जुटी हैं बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मुर्मू ग्वालियर महल के संग्रहालय का भी करेंगी भ्रमण पूरे सिंधिया परिवार के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति के विशेष खाने के लिए लगे हैं अनेक बावर्ची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू IIITM Gwalior कॉलेज में जाएंगी, राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी के लिए कई सांस्कृतिक प्रोग्राम होने जा रहे हैं व्यंजन बनाने वालों को खास आदेश है कि किसी भी व्यंजन में अदरक, लहसन, प्याज, काला नमक और चाट मसाला नहीं डाला जाएगा बतादें राष्ट्रपति सिर्फ सात्विक भोजन करती हैं. हर व्यंजन को ध्यान से बनाया जा रहा है. खाने की विशेष बात यह है की इसमें महाराष्ट्र, ओडिशा और नेपाल के कई विशेष व्यंजन हैं इससे पहले भारत के 6 यशस्वी राष्ट्रपतियों, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ज्ञानी जैल सिंह, शंकरदयाल शर्मा, डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल का स्वागत सिंधिया परिवार ने यहां किया है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ग्वालियर दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट ग्वालियर में द्रोपदी मुर्मू साढ़े 4 घंटे रुकेंगी, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत एयरपोर्ट से लेकर ज्याविलस पेलेस और IIITM तक रहेगा पुलिस का पहरा एयरपोर्ट से सीधे ज्याविलास पेलेस पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू ज्याविल पेलेस में भ्रमण और भोजन के बाद पहुंचेंगी IIITM IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में चारों तरफ रहेगी पुलिस फोर्स राष्ट्रपति के ग्वालियर दौरे के वक्त डायवर्ट रहेगा ट्राफिक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *