केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के दृष्टिकोण से एक लाख करोड़ रुपए का फंड पास किया था जिससे देश के कृषि, पशुपालन और सहकारिता को बढ़ावा मिले । जिसमे झारखंड को लगभग साढे चौदह सौ करोड़ मिले थे । इसी फंड से लोन लेकर बहुत से लोग आज स्व रोजगार कर रहे है । ऐसे में न्यूज़ इंडिया 24 की टीम धनबाद के सबल पुर स्थित गोसाई डीह के एक फार्म हाउस जा पहुंची जहा लोन के रकम से सरोज सिंह पच्चास से भी अधिक टैंक बना कर मत्स्य पालन कर रहे हैं तो कर ही रहे हैं साथ ही दुसरो को भी रोजगार दे रहे हैं । झारखंड का यह पहला फिश इंडस्ट्रीज है जो बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा से कम नहीं है देखिए हमारी यह छोटी सी प्रस्तुति मुकेश लाला के साथ पंकज सिन्हा की
Posted inJharkhand