बुधवार को झाझा में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत धार देने पटना आने अपने कार्यकर्ताओं को आहवान किया, एवं मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर असहज महसूस किऐ बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मीडिया के सामने मोदी जी ने कहा कि नीतीश कुमार का अनितंम पारी है, इसके बाद जदयू पार्टी को देखने बाला कोई नही है, तेजस्वी यादव को जदयू पार्टी के नेता स्वीकार नहीं कर रहे हैं ऐसे में 2024लोकसभा/चुनाव में भाजपा 40/में 40/सीट चुनाव जीतेगी, क्यों जीतनराम मांझी कुशवाहा एवं चिराग पासवान अब मेरे साथ हैं, बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी फिल हाल जोड़ तोड़ की राजनीति कर रही है, उदाहरण सामने है शरद पवार जैसे शक्तिशाली नेता को कमजोर कर दिया पार्टी तोड़ कर, उससे पहले सभी दागी नेताओं को अब भाजपा में डुबकी लगाने पर साफ छवि बाले बन कर मुख्यमंत्री, मंत्री बन गये हैं, कहावत सच आखिर हो ही गई। भाजपा तेरी पार्टी मेली हो गई दागदार नेताओं को दाग धोते-धोते, भाजपा से बिहार में मुख्यमंत्री मंत्री का कोई चेहरा नहीं है,सहनावाज हुसैन मुसलमान होने के कारण मंत्री बना कर उनके छवि को धुमिल किया, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा यह सब तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री को भी पीछे छोड़ दिया,यह तीनों नेता कब पलटी मार देंगे पता नहीं सुशील कुमार मोदी बिहार में अपना जलवा, पार्टी मजबूत पकड़ नही बना सकें, सुशील कुमार मोदी मीडिया को सही जबाब नही दे पाऐ तो बिहार के जनता को क्या जवाब देंगे।
Posted inBihar