सुपौल
शहबाज खान की रिपोर्ट
दुगने मूल्य पर मिल रहा यूरिया
किसान हुए आक्रोशित
सुपौल में मानसून की मार किसान पहले से झेल ही रहे थे कि हल्की बारिश ने किसान को थोड़ी सी राहत दी। और जब धान के खेत में खाद की जरूरत हुई तो बाजार में खाद दुकानदारों की मनमानी किसानों के दुखते रग पर मिर्च डाल रही है। जिससे किसानों में आक्रोश है। दरअसल दो तीन दिनों से हुई बारिश के बाद अब धान के खेत में उर्वरक की जरूरत किसानों को पड़ी है। और जब किसान खाद के लिए दुकान पर जाते हैं तो उसे यूरिया की कीमत दो गुनी देना पड़ता है।इसी कड़ी में आज सदर प्रखंड के बैरो गांव में स्थित एक दुकान में सरकारी रेट से अधिक रेट में किसानों को यूरिया मिलने पर किसान अक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत कृषि विभाग से कर दी है। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दि है।
इधरअभी भी खाद के बोरे की गिनती चल रही है। आशंका जताई जा रही है की दुकान द्वारा अवैध रूप से खाद का स्टॉक किया गया है और ऊंचे दामों में उर्वरक की बिक्री कि जारही है।
जिला क़ृषि पदाधिकारी ने कहा की अभी जांच चल रही है जांच के उपरांत विधि साम्मत कार्यवाही की जाएगी।